मर्डर थ्रिलर पढ़ने की इच्छा हो रही हो तो मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस एक बहुत ही अच्छा विकप है। अगाथा क्रिस्टी ने इतनी चतुराई से इस कहानी का ताना बाना बुना है की हथियारा कौन है और हत्या क्यो की गयी है इसका कभी अंदाज़ा ही नहीं लग पाता।
मर्डर ऑन ओरिएंट एक्सप्रेस, अगाथा क्रिस्टी की सबसे बढ़िया मर्डर थ्रिलर में से एक है। किताब की शुरवात कुछ ढीली थी पर पर जैसे ही रेल गाड़ी में मर्डर होता है वैसे ही कहानी जोर पकड़ लेती है और फिर क्या था प्राइवेट डिटेक्टिव हर्क्युले पोइरोट के साथ पाठक भी अपना दिमाग चलने पर मजबूर हो जायेगे की आख़िरकार हत्यारा गायब कहा हो गया है।
जरूर पढ़े इस सनसनी मर्डर केस को जो की अब हिंदी भाषा में भी उपल्ब है ।